देश में बीते 24 घंटे में करीब सात हजार नए मामले आए सामने, 162 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में करीब सात हजार नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या पांच हजार के पास पहुंच गई थी, लेकिन अब फिर से नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,987 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के कारण 162 लोगों की जान चली गई है और 7,091 रिकवरी हुई हैं।

ताजा आंकड़ों के बाद, देश में अब तक 3,42,30,354 रिकवरी हुई हैं और वर्तमान में 76,766 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक 422 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली के हैं।

Exit mobile version