Site icon UP Digital Diary

क्या आप चाहते हैं Gmail में पड़े सैकड़ों ईमेल खुद-ब-खुद हो जाए डिलीट तो फॉलो करें ये स्टेप्स…

आपके जीमेल (Gmail) पर सैकड़ों ईमेल जमा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि ये ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए ? तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको आज इस खबर में एक तरकीब की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आइए जानते हैं…

कर दें ये काम, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सभी ईमेल :-

ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डीलीशन फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर की मदद से आपको बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें?

आप एक साथ हजारों ईमेल डिलीट करना चाहते हैं तो आप मैन्युअल तरीका अपनाना होगा। आपको बस सर्च बार में नाम या ईमेल पता दर्ज करना होगा और जीमेल आपके द्वारा प्राप्त सभी ईमेल दिखाएगा। इसके बाद, बस शीर्ष पर स्थित ‘ऑल’ बटन का चयन करें और डिलीट आइकन पर टैप करें। यह आपको स्विगी, ज़ोमैटो और अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसी सेवाओं से प्राप्त सैकड़ों ईमेल को हटाने में मदद करेगा।

नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) अपने यूजर्स को ईमेल स्टोर करने के लिए कुल 15 जीबी स्टोरेज देता है। यदि ये स्टोरेज आधी या आधी से ज्यादा भर जाती है, तो इससे जीमेल सुस्त हो जाता है और ठीक से काम नहीं करता है। इसे खाली रखना बहुत जरूरी है।

Exit mobile version