
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने कहा कि अगर सभी पाकिस्तानी राजनेताओं के गलत कामों को जोड़ दिया जाए, तो उनकी तुलना अभी भी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के स्तर से नहीं की जा सकती है।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, फजलुर रहमान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान ने चुनाव आयोग से अपने 53 बैंक अकाउंट के बारे में छुपाया है। उन्होंने कहा कि पीटीआई चोरों की पार्टी है और यह एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने राजनीति में अपशब्द बोलने की संस्कृति की शुरुआत की। जियो न्यूज ने बताया कि फजलुर रहमान ने देश के चुनाव आयोग द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट के संबंध में यह बयान दिया है। बुधवार को यहां पाक सरजमीन पार्टी (पीएसपी) के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के साथ उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही हैं।