साउथ एक्टर महेश बाबू और लक्ष्मी मांचू के बाद अब त्रिशा कृष्णन की भी कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए केस भारत में सामने आए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से वायरस बहुत ही तेज रफ्तार से फैल रहा हैं।आम जनता के साथ-साथ अब तो बड़ी फिल्मी हस्तियां भी इसकी चपेट में आने लगी हैं। साउथ एक्टर महेश बाबू और लक्ष्मी मांचू के बाद अब त्रिशा कृष्णन की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। त्रिशा ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी। त्रिशा ने बताया कि अब वह ठीक हो रही हैं और इसके साथ ही उन्होनें सभी से मास्क लगाने का भी अनुरोध किया।

उन्होनें लिखा, ‘सभी सावधानियां और सुरक्षा उपाय करने के बावजूद, नए साल से थोड़ा पहले ही मेरा कोरोना टेस्ट सकारात्मक आया। आप जो भी लक्षण बोलो, वो मुझमें थे। यह मेरे सबसे कष्टदायक सप्ताहों में से एक था, मैं अब ठीक हो रही हूं और अपने वैक्सीनेशन की बदौलत बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं सभी से ऐसा ही करने और मास्क लगाने के लिए अनुरोध करती हूं। उम्मीद करती हूँ कि मैं मेरा टेस्ट पास कर लूंगी और जल्दी ही घर पहुंचूंगी।’

इसके आगे त्रिशा ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने सभी परिवार वालो और दोस्तों को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद करती हूँ।’

त्रिशा 2010 में आई हिन्दी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। इसके अलावा त्रिशा ने तूंगावनम, येन्नई अरिंदल, सामी, समथिंग समथिंग… उन्नाकम एन्नाकुम, अभियुम नानुम जैसी कई हिट साउथ फिल्में की हैं। तृषा जल्द ही ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आएंगी।

https://twitter.com/trishtrashers/status/1479485206771945476?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1479485206771945476%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-south-indian-actress-trisha-krishnan-tests-positive-for-covid-19-she-share-post-with-on-twitter-read-full-details-here-22363845.html
Exit mobile version