बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब उन्हें शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया पर मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया है, जहां से वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई। अभिनेत्री की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पैपराजी फोटोग्राफर ने शेयर किया है। वीडियो ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रही हैं।
साथ ही वो कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करती हुई दिख रही हैं। हाल ही में क्रिसमस के मौके पर श्री राम राघवन ने साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म मैरी क्रिसमस का एलान किया था। फिल्म के पहले शेड्यूल को मुंबई में शूट किया गया था।
क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले रमेश तौरानी और संजय राउतरे कर रहे हैं। फिल्म मेरी क्रिसमस को साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया था कि देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के चलते कटरीना की फिल्म मैरी क्रिसमस और फोन भूत की शूटिंग को रद्द कर आगे के लिए बढ़ा दिया है।
कटरीना की आने वाली फिल्में
बात अगर कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म टाइगर 3 में अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य किरदार नजर आने वाली हैं। फिल्म सलमान खान रॉ के एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि अभिनेत्री पाकिस्तानी एजेंट के रोल में दिखाई देंगी। टाइगर 3 में सलमान खान, कटरीना के अलावा अभिनेता इमरान हाशमी भी अमह किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कटरीना फिल्म फोन भूत में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार निभाया है।