Site icon UP Digital Diary

जाने उन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 200 किमी रेंज

देश में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई हैं, वहीं कई ई-बाइक्स आगे लॉन्च होने को तैयार हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, यहां आपको विकल्प के रुप में कई बाइक मिल जाएंगी। देश में कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जल्द लॉन्च होने को तैयार हैं।

1- हीरो इलेक्ट्रिक एई-47

रेंज- 160 किमी की रेंज

हीरो की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 इस साल लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह बाइक हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। एई-47 ईमोटरसाइकिल लाइट पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3|5 kWh बैटरी से पैक है। वहीं, इस बाइक को 4,000 वॉट की पॉवर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से अधिक हो सकता है। इस ई-बाइक में 2 मोड मिलते हैं। पावर मोड में, सिंगल चार्ज पर रेंज 85 किमी होने का दावा किया जाता है, जबकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज मिल सकती है।

2- एमफ्लक्स वन

रेंज- 200 किमी प्रति घंटा

टॉप स्पीड- 200 किमी प्रति घंटा

अगर आप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं तो, एमफ्लक्स वन एक इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हो गई। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक इसी साल लॉन्च हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे हो सकती है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलाया जा सकता है

3- ओकीनावा ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

रेंज- 200 किमी प्रति घंटा

टॉप स्पीड- 120 किमी

ओकीनावा ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस वर्ष की पहली तिमाही में ही लॉन्च किये जाने की संभावना है। इसमें रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर मिलता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version