Site icon UP Digital Diary

सीतापुर में कोटेदार पर ग्रामीणों ने राशन न देने का लगाया आरोप

पंकज कश्यप

सीतापुर। तहसील सीतापुर के विकास खंड एलिया के ग्राम पंचायत अल्लीपुर अलीरजा का मामला है, आपको बता दें कि कोटेदार गीता हर महीने राशन वितरण में गड़बड़ी कर रही है, कार्ड धारकों ने एक जुट होकर गांव में हंगामा काटते हुए कोटेदार पर राशन वितरण में धाधली करने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के चलते लोगों के जीवन यापन करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को देखते हुए कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन फ्री में देने का फरमान जारी किया है। लेकिन कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नही आते है, जहां पर सभी कार्य बंद कर अपने घरों में कैद है, उस गरीब जनता से पूछो कि अपना परिवार किस तरह से पाल रहे हैं। पहले महीने में 1 यूनिट पर 5kg महीना राशन मिलता था अब लोगो को महीने में 5+5 दो बार दे रहे हैं। तो इसी बीच सरकार की आंखो में धूल झोंक कर गरीब परिवारों के निवाले छीन अपनी जेब गरम करने का काम किया जा रहा है। कोटेदार जहा कॉरोना महामारी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है । कोई गरीब परिवार भूखा न सोएं, ऎसी परिस्थिति में सर्मनाक हरकते सामने आई है । ग्राम सभा के कार्ड धारकों का कहना है, कोटेदार गीता के पति काशी अपनी राशन मशीन को लेकर ग्राम बडौरा आकर सभी के अंगूठा लगवा कर चले गए, कहा की कल राशन बटेगा । लोग जब वहा सरकारी गल्ले की दुकान पर कार्ड धारक पहुंचे तो वहा से कोटेदार रफू चक्कर हो गए।
घर वालो से पूछा गया तो घर में स्थित महिलाएं सही से ना बात करते हुए घर का दरवाजा बंद कर लिया । कार्ड धारक घंटो इंतजार करते रहे ,उसके बाद भी कोटेदार नहीं आये। इसी बीच ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव वहाँ पर पहुंच कर लोगों की समस्या सुनी। जब प्रधान ने कोटेदार से फोन पर बात की तो कोटेदार ने कहा हमने राशन वितरण कर दिया है। जबकि कार्ड धारक को अभी तक राशन नहीं दिया गया है। सब बातों के बीच कोटेदार के भाई सफाई देने लगे ,अभी तक जो हुआ सब ठीक है,आगे से सभी को राशन मिलेगा, तभी कार्ड धारकों ने पलट कर कहा खाने को आज नहीं है, हम राशन लेकर जाएंगे हर जगह राशन वितरण हो चुका है, तो तुम्हारे पास बिना वितरण किए सारा गल्ला कहा चला गया। कोटेदार
सारा गल्ला हड़पने की फिराक में है । इससे पहले भी कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। जहां इस कोरोना महामारी से जनता जूझ रही है, वही जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखों पर पट्टी बांधे हुए है। इस तरफ कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है । जहां पर ऐसा प्रतीत होता है, कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। अब देखना यह है , कि कोटेदार पर कार्यवाही होती है या ऐसे ही मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Exit mobile version