Site icon UP Digital Diary

बप्पी लहरी अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ कर गए ,जानिए अब कौन होगा इसका असली मालिक?

मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपने अनमोल गानों की वजह से हमेशा ही फैंस के दिलों पर राज करते रहेंगे। वह न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपने यूनिक स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरु करने वाले बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। आज भले ही पूरी दुनिया उन्हें बप्पी लहरी के नाम से जानती है लेकिन उनका असली नाम अलोकेश लहरी था। बप्पी दा न सिर्फ अपने डिस्को म्यूजिक के लिए बल्कि बहुत ज्यादा सोना पहनना और हमेशा गॉगल्स लगाना के लिए भी पहचाने जाते थे। आइए जानते हैं वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं।

इतने सोने के थे मालिक

बप्‍पी लहिरी साल 2014 में जब बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोकसभा चुनावों में उतरे थे तब उन्होंने एफिडेविट जमा किया था। उस समय नॉमिनेशन फाइल करते हुए अपनी कुल संपत्ति के अलावा सोने-चांदी का विवरण दिया था। उस एफिडेविट के अनुसार उनके बप्पी के पास 754 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी। इसके अलावा बप्पी लाहिरी के पास 4.62 किलोग्राम चांदी भी थी।इस चांदी की कीमत (उस समय) करीब 1,99,000 रुपये थी। वहीं इसकी मौजूदा कीमत करीब 2.91 लाख रुपये हो गई है।

लग्जरी कारों के थे शौकीन

गोल्ड के शौकीन बप्‍पी लहिरी के पास कुल 12 करोड़ रुपए संपत्ति थी। यही नहीं एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी कारें जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं। उनके पास टेस्ला X कार है जिसकी कीमत 55 लाख रु. है। यहीं नहीं, बप्पी ने अपने घर में हिट गानों की याद में गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगाई हुई हैं। आपको बता दें कि बप्पी लहरी अपने पीछे पत्नी चित्रानी लहरी बेटा बप्पा लहरी, बेटी रीमा लहरी और एक पोते स्वास्तिक बंसल को छोड़कर गए हैं।

Exit mobile version