शिवमोगा: कर्नाटक के शिवमोगा में 23 साल के एक युवक हर्षा की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. मृतक युवक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि रविवार रात कर्नाटक के शिवमोगा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. शिवमोगा में इस समय स्थिति को काबू में रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है.
हत्या की वजह अभी साफ नहीं
जान लें कि 23 साल के हर्षा की हत्या रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने शिवमोगा के भारती कॉलोनी स्थित कामत पेट्रोल पंप के नजदीक कर दी. हालांकि हर्षा की हत्या की वजह अभी साफ नहीं है.
शिवमोगा में पत्थरबाजी और आगजनी हुई
गौरतलब है कि हत्या की खबर के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. शिवमोगा में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुईं. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्द्र ने मृतक के घरवालों से मुलाकात की और साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.