युवराज सिंह ने विराट कोहली को तोहफे में दिया गोल्डन बूट, कहा- मेरे लिए तू चीकू ही रहेगा

 टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस संदेश में युवराज सिंह ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर उनकी तारीफ की है. युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर को उभरते हुए देखा है.

युवराज ने साथ ही विराट कोहली के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी प्रशंसा की है. युवराज ने लिखा है कि ‘मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. युवराज सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि, ‘विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. वह एक युवा लड़के से आरंभ होकर, जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, और अब खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं.’ 

इन खत के साथ युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक गोल्डन बूट भी तोहफे में दिया है. युवराज ने लिखा कि आपके योगदान के लिए मेरी ओर से एक गोल्डन बूट गिफ्ट. भारत को 2 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमैला खिलाड़ी युवराज सिंह ने साथ ही लिखा कि, ‘नेट्स में आपका अनुशासन, फील्ड में आपका पैशन, और खेल के प्रति आपका समर्पण, हमारे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए नीली जर्सी पहनने और बात पकड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.’

Exit mobile version