Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को स्पेशन एडिशन ने किया लॉन्च, कीतम 5,63,000 रुपये, जाने क्या है खास

 रूस के लग्जरी ब्रांड कैवियर (Caviar) की तरफ से गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) स्मार्टफोन का स्पेशन एडिशन लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4,46,7000 रुपये है। जबकि सबसे महंगे 512 जीबी Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की कीतम 5,63,000 रुपये है। Galaxy S22 Ultra सीरीज के 6 स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। इन सभी स्मार्टफोन की बिक्री 11 मार्च 2022 से शुरू होगी। कंपनी की तरफ से Galaxy S22 लाइनअप के केवल 99 स्पेशन एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। यह गैलेक्सी S22 सीरीज के कस्टमाइज्ड स्मार्टफोन होंगे। 

क्या है खास

गैलेक्सी S22 सीरीज के फोन को 6 अलग-्लग डिजाइन में पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन की खासियत है कि इन्हें महंगी धातुओं, 24 कैरेट गोल्ड, लाइटवेट टाइटेनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इन स्मार्टफोन को Bird of Prey के साथ ही Beige crocodile leather, Ocelot के नाम से पेश किया गया है। Oelot डिजाइन Art Decoera से इंस्पायर्ड है। इसमें कार्बन फाइबर के साथ रेनफोर्ड टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। Great Gatsby को गोल्ड प्लेटेड एलॉय पर 3D जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ पेश किया गया है। गैलेक्सी S22 सीरी के सभी स्मार्टफोन को भारत में Qualmcomm चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy S22

Samsung Galaxy S22+

Samsung Galaxy S22 Ultra

Exit mobile version