चर्चित वेब सीरीज अपहरण के दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर लौट रहे अरुणोदय सिंह

 चर्चित वेब सीरीज अपहरण के दूसरे सीजन के साथ अरुणोदय सिंह एक बार फिर लौट रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अरुणोदय इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। अपहरण 2 का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। टीजर में अरुणोदय का मिजाज और अंदाज दिलचस्प नजर आ रहा है। 

टीजर की शुरुआत अरुणोदय के किरदार से होती है। दृश्य आगे बढ़ते हैं और पता चलता है कि इस बार कहानी बेलग्रेड में पहुंच गयी है। अरुणोदय को एक ऐसे शख्स की तलाश में भेजा जाता है, जो देश पर कोई बड़ा अटैक करने वाला है और उसका चेहरा किसी ने नहीं देखा है। अरुणोदय अपने सीनियर से कहते हैं कि जिस आदमी को पकड़ने के लिए पूरी आर्मी भेजनी चाहिए, उसको पकड़ने जाएंगे हम। ऐसे कामों के लिए पूरे हिंदुस्तान में हमी एक मिले थे आपको।

फिर दृश्य बदलते हैं और वॉइसओवर आता है- हम यहां फेक पासपोर्ट और एक बढ़िया पिस्तौल के सपने सजा रहे थे… इसके बाद अरुणोदय को फाइट करते दिखाया जाता है। ट्रेलर एक्शन और कॉमेडी की अच्छी जुगलबंदी है। यहां दर्शकों को सावधान कर दें कि टीजर में गाली-गलौज भी काफी है। सीरीज का निर्माण एकता कपूर और जियो स्टूडियोज ने किया है और यह वूट सिलेक्ट पर रिलीज की जाएगी।

अपहरण का पहला सीजन 2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। यह सीजन हिट रहा था। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया था। अरुणोदय सीरीज में उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रूद्र श्रीवास्तव का किरदार निभाते हैं। पहले सीजन में माही गिल, निधि सिंह, वरुण बडोला, सानंद वर्मा ने अहम किरदार निभाये थे। निधि सिंह, सानंद और स्नेहिल दीक्षित मेहरा दूसरे सीजन का भी हिस्सा हैं। अरुणोदय इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज यह काली-काली आंखें में भी नजर आये थे, जिसमें उन्होंने किडनैपर का किरदार निभाया था। 

https://twitter.com/VootSelect/status/1496734134361739264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496734134361739264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fweb-series-review-apharan-2-teaser-out-arunoday-singh-as-uttarakhand-police-inspector-back-in-action-on-a-dangerous-mission-watch-here-22494684.html
Exit mobile version