एक छोटे से मेंढक ने बढ़ाई कुत्ते की परेशानी, IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो…

Frog Dog Fight Video: सोशल मीडिया पर आपने जानवरों की लड़ाई के कई सारे वीडियो देखे होंगे. इसमें से कुछ वीडियो इतने जबरदस्त होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो देखने में काफी इंटरेस्टिंग लगते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर कुत्ते और मेंढक की लड़ाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटे से मेंढक ने कुत्ते की हालत खराब कर दी.

मेंढक ने कुत्ते पर किया हमला

वीडियो काफी जबरदस्त है, इसमें एक मेंढक एक कुत्ते से लड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले तो आप हैरान होंगे कि एक छोटा सा मेंढक किस तरह कुत्ते की हालत खराब कर देता है. हालांकि बाद में आपको हंसी भी आ जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कुत्ता छोटे से मेंढक पर झपटता है. इसके बाद मेंढक बिना डरे कुत्ते का न सिर्फ सामना करता है, बल्कि उसकी हालत खराब कर देता है.

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं कि मेंढक पूरी बहादुरी के साथ कुत्ते पर हमला कर देता है. आप देख सकते हैं कि मेंढक उछल-उछल कर कुत्ते को नोंचता है और अपने मुंह से कुत्ते को दबोच लेता है. मेंढक की बहादुरी ने लोगों को हैरान कर दिया. 14 सेकंड के इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘कुत्ते को मेंढक ने परेशान कर दिया.’ देखें वीडियो- 

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद काफी तेजी से देखी जा रही है. अब तक वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आत्मविश्वास से कुछ भी किया जा सकता है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है ये दोनों आपस में खेल रहे हैं.’ फिलहाल ज्यादातर यूजर्स मेंढक के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. 

Exit mobile version