अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म लव हॉस्टल को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज हो चुकी है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बड़े भाई सनी देओल के साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दोनों भाई एक दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए पोज देते हुए दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों भाईयों का बेहद मजबूत बॉन्ड दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में एक सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है, जो वीडियो को एक इमोशनल टच भी दे रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, भाईया और हार्ट की इमोजी भी शेयर की हैं।
सनी देओल और बॉबी की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म ‘लव हॉस्टल’ एक क्राइम- थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी लीड लवर्स के किरदार में नजर आने वाले हैं।
जबकि अभिनेता बॉबी देओल मर्सिनरी के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो विक्रांत और सान्या के पीछा पड़ा है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को शंकर रमन ने निर्देशित किया है। शाह रुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलिज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण गौरी खान, मनीष मुंद्र और गौरव वर्मा ने किया है।
अपने-2 में आएंगे नजर
आपको बता दें, सनी और बॉबी बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। तीन कई फिल्में में नजर आ चुके हैं, जिसमें दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही तीनों जल्द ही आगामी फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है।