पूर्व में सचेत करने के बाद भी कूड़े को नाले में डालने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ नगर निगम ने की ये बड़ी कार्रवाई, लगाया ढाई लाख का जुर्माना

 पूर्व में सचेत करने के बाद भी कूड़े को नाले में डालने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने फन माल में शापर स्टाप के प्रबंधक दिग्विजय सिंह को ढ़ाई लाख का जुर्माना जमा करने की नोटिस जारी की है। नगर निगम के जोनल अधिकारी-चार सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि फन माल के बगल से बह रहे नाले में शापर स्टाफ की तरफ से कूड़ा डालकर गंदगी फैलाई जा रही है।

पूर्व में भी शापर स्टाप के प्रबंधक को सचेत किया गया था कि कूड़े को नाले में न डाला जाए और उसे नगर निगम की तरफ से कूड़ा प्रबंधन के लिए अधिकृत मेसर्स ईको ग्रीन के कर्मचारियों को दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था और कूड़े को नाले में डालने का क्रम जारी था। ऐसा कर शापर स्टाप के कर्मचारियों की तरफ से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियम 15 की धारा 11) के तहत संज्ञेय अपराध किया जा रहा था। जोनल अधिकारी ने बताया कि शापर स्टाफ के प्रबंधक को भविष्य में नाले में कूड़ा न फेंकने की चेतावनी देने के साथ ही ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना देने की नोटिस जारी की गई है। अगर जुर्माने की राशि जमा न की गई तो नगर निगम विधिक कार्यवाही भी करेगा। 

आगे भी होगी कार्रवाईः नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नाले में या सार्वजनिक जगह और खाली भूखंडों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा। ऐसे लोगों को चिंहित करने के लिए नगर निगम की टीम लगाई जाएगी।

Exit mobile version