टाटा मोटर्स इस फेस्टिव सीजन में अपनी कई गाड़ियों पर दे रही बंपर छूट, जानें कितने का होगा फायदा

 भारत में कारों की बिक्री के मामलों में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जहां अन्य कंपनियों के मुकाबले टाटा की सेल्स हमेशा उंची रही है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी टाटा की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बता दें, टाटा मोटर्स अभी मॉडलों पर ऑफर दे रही है। आइये जानते हैं इस ऑफर के तहत कितना मिलेगा डिस्काउंट।

होली के मौके पर मिलेगा इन गाड़ियों पर डिस्काउंट

जब भी कोई फेस्टिव सीजन आता है कंपनियां अपने-अपने शोरूम में काफी लुभावने ऑफर देती हैं, इसी क्रम में टाटा मोटर्स भी होली के इस पावन अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दे रहा है। कंपनी डीलरशिप और रेंज के माध्यम से दी जा रही इन छूटों में टियागो, टिगोर, और नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट और हैरियर और सफारी पर भी शामिल हैं।

टाटा के इन गाड़ियों पर नहीं मिलेगी छूट

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक कारों पर कोई ऑफर नहीं दे रही है, जिसमें टाटा टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी शामिल है। वहीं कंपनी टाटा की नई पंच और अल्ट्रोज में भी कोई छूट नहीं दे रही है।

टाटा कार छूट मार्च 2022 टाटा टियागो हैचबैक (MY 2022) के खरीदार मार्च 2022 तक 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। XZ, XZA, XZ+, XZA+ पेट्रोल वेरिएंट पर भी ऑफर पेश किया जा रहा है। टाटा टिगोर (MY 2021) 10,000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है।

टाटा टियागो की तरह, टाटा टिगोर सब कॉम्पैक्ट सेडान (MY 2022) XZ, XZA, XZ+, XZA+ पेट्रोल के वेरिएंट 10,000 रुपये नकद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। Tigor (MY 2021) में यह छूट क्रमशः 10,000 रुपये, 15,000 रुपये और 3,000 रुपये है।

Exit mobile version