कानपुर-सागर राजमार्ग पर अतर्रा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से खड्ड में पलटा पिकअप, नौ लोग घायल

कानपुर-सागर राजमार्ग पर अतर्रा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप खड्ड में पलट गया। हादसे में पिकअप सवार चालक व पिता-पुत्र समेत नौ लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रक लेकर चालक फरार हो गया, पुलिस ने एंबुलेंस 108 से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

कानपुर से एक पिकअप डीजे व करीब नौ लोगों को लेकर अतर्रा कस्बे के लोधनपुरवा जा रही थी। रास्ते में बांदा-कानपुर स्टेट हाईवे चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम दोहतरा पेट्रोल पंप के पास सामने से जा रहे ट्रक की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर रोड किनारे करीब 20 फिट गहरी खांई में पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने एंबुलेंस 108 के लिए फोन किया।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस से कर्मी सुरजीत व नितेश ने लोधनपुरवा निवासी राजाराम के 45 वर्षीय पुत्र मोनू, 55 वर्षीय कुंवर सिंह, उसका 20 वर्षीय पुत्र दीपक व 18 वर्षीय राजा, 25 वर्षीय मुलायम, 65 वर्षीय छोटेलाल, उसके 20 वर्षीय पुत्र लालू, 46 वर्षीय रामबरन, चालक 33 वर्षीय राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर घायल मोनू, दीपक व मुलायम को भर्ती कराया है। घायल चालक राजेश ने बताया कि छोटेलाल दुकान खोलने के लिए गांव के लोगों के साथ साउंड सिस्टम खरीदने कानपुर गए थे। वापस लौटते समय शहर की ओर से जा रहा ट्रक सीधा गलत दिशा में आ गया था और पिकअप से टकरा गया।

Exit mobile version