पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसके (PNB Peon Recruitment 2022) लिए PNB ने पुरबा, बर्धमान और चंपारण समेत तमाम स्थानों के लिए चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स PNB के ऑफिशियल पोर्टल pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.pnbindia.in/ViewTenderEauction पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.pnbindia.in/ViewTenderEauction.aspx?type के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
पुरबा बर्धमान – 8 पद
बीरभूम – 7 पद
पूर्वी चंपारण – 5 पद
पश्चिम चंपारण – 2 पद
गोपालगंज – 3 पद
सीवान – 10
सीतामणि – 1
शैक्षणिक योग्यता:-
अंग्रेजी में बुनियादी पढ़ने / लिखने के ज्ञान के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान:-
कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर रु. 14500 से रु. 28145/- रुपये दिए जाएंगे.