पश्चिम बंगाल के सत्‍ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्‍यापारी ने बिहार और बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक दिया ये बयान

पश्चिम बंगाल के सत्‍ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मनोरंजन व्‍यापारी (TMC MLA Manoranjan Vyapari) ने बिहार और बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है- एक बिहारी सौ बीमारी। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मनोरंजन व्‍यापारी के इस बयान का वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। टीएमसी विधायक का वीडि‍यो सामने आने के बाद अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। बिहार में सभी दलों के नेताओं ने इस बयान की निंदा की है। 

बंंगाल को बनाने में बिहार की अहम भूमिका 

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार के लोग गरीब हो सकते हैं लेकिन परिश्रमी हैं। बंगाल को बनाने में हमारी अहम भूमिका रही है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक का बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। राजद प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्‍होंने बयान सुना नहीं है, लेकिन अगर उन्‍होंने ऐसा कहा है तो यह गलत है। यह निंदनीय है। बिहार नहीं रहे तो देश में कामगार नहीं मिलेंगे।  माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बिहारी होने पर गर्व है। बिहारियों के खिलाफ गलत बालने वाले विधायक पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक प्रतिभा दास ने कहा कि बिहार के काम नहीं चलता। ऐसा बयान मानसिक दिवालियापन की निशानी है। बिहार सरकार में मंत्री जमां खान ने भी कहा कि ऐसे लोगों को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए।  बिहार के नौजवान जहां भी रहे हैं नंबर वन रहे हैं। 

बिहारी बाबू से शुवेंदु अधिकारी ने पूछा सवाल 

शुभेंदु अधिकारी ने वी‍डियो ट्वीट कर मनोरंजन व्‍यापारी का बयान शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं, एक बिहारी सौ बीमारी। बीमारी नहीं चाहिए। बंगाल को बीमार मुक्‍त करिए।  शुवेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर कर बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughn Sinha) पर तंज कसते हुए सवाल किया है। उन्‍होंने पूछा है कि वे अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर क्‍या बयान देंगे जब वे आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे। शुवेंदु अधिकारी ने लिखा है, कोलकाता बुक फेयर में हाल ही में ऐसे भड़काउ बात कहते तृणमूल विधायक मनोरंजन व्‍यापारी। पहले बिहार और उत्‍तर प्रदेश के लोगों को बहिरागत कहती हैं इनकी नेतृ और अब ये।   

(शुवेंदु अधिकारी का ट्वीट।) 

भाषण देते हुए ब‍िहारियों को कहे अपशब्‍द 

इसमें विधायक कह रहे हैं कि बंगाल में का बा, अबे बंगाल में कुछ नहीं है तो जा बिहार। यहां क्‍यों बैठा है। तुमलोगों को किसने कहा यहां बसने। बिहार में सब बा तो जो। उन्‍होंने कहा कि मातभाषा और मातृभूमि से प्रेम है तो खुदीराम बोस के आग को जलाना पड़ेगा। जोर से नारा लगाना पड़ेगा, एक बिहारी सौ बीमारी। बीमारी नहीं चाहिए। बिहार को बीमारी मुक्‍त करिए। 

Exit mobile version