साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष ने शहीद मेजर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष अपनी फिल्म मेजर को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। अब अभिनेता ने सोमवार को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक वीडियो साझा कर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की है, जिसमें उनके जीवन के कुछ यादगार पलों को दिखाया गया है।

इस वीडियो को अदिवि सेष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। वीडियों में उनके पुराने फोटोग्राफर्स के साथ फिल्म में निभाएं किरदारों की भी झलक साझा की है। इस वीडियो में शहीद मेजर कृष्णउन्नीणन का अपनी मां और बहन के प्रति प्यार और दोस्तों के साथ बिताए यादगार पलों को दिखाया गया है। इस इमोशनल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, सभी भारतीयों के लिए पेश है शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का हिंदी वीडियो। एक महान व्यक्ति, एक शानदार जीवन की विन्रम परछाई।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य सहास और पराक्रम पर आधारित है। फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए योगदान को दिखाया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हाल ही में अभिनेता अदिवि सेष ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि ये फिल्म अब 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्टर कर शेयर कर अदिवी शेष ने लिखा, इस गर्मी में बड़ा होने वाला है, फिल्म मेजर 27 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये मेजर का वादा है।

बता दें, इस फिल्म में अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को सशी किरण टिक्का निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ मिलकर जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस कर रही है। इस फिल्म को साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version