आईपीएल सीजन 15 के लिए ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों से जुड़ चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी क्वारंटीन हो चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका कर रख दिया है. युजवेंद्र चहल अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन गए हैं. जी, सही पढ़ा. लेकिन इस बाद में कितनी सच्चाई है आइए इसको जानते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के ट्विट ने सभी को चौंकाया
राजस्थान रॉयल्स ने इस साल युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है. कभी आरसीबी के लिए खेलने वाले चहल अब राजस्थान को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स के एक ट्वीट ने सभी फैंस को चौंका दिया है. राजस्थान ने युजवेंद्र चहल को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया. नए कप्तान वाला ट्वीट दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर किया गया. आईपीएल की टीमों में राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट्स अपने मीम्स को लेकर काफी फेमस है और ये सच नहीं है ये ट्विट सिर्फ एक मजाक है. संजू सैमसन ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने रहेंगे.
यहां देखे राजस्थान रॉयल्स का ट्विट
ओपनिंग के भी दावेदार बने चहल
दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर राजस्थान रॉयल्स ने एक और ट्विट किया और इसमें चहल को ओपनिंग करना तक की बात लिखी गई. राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्विट में लिखा,’10 हजार रीट्वीट और युजवेंद्र चहल जोश बटलर के साथ ओपनिंग करेंगे.’ राजस्थान रॉयल्स का ये ट्वीट देख सभी दंग रह गए. चहल का ओपनिंग करना संभव नहीं है, क्योंकि चहल ने पहले कभी टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी नहीं की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान का अकाउंट हैक किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हैकर कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल ही हैं.
आईपीएल में कैसा रहा है सफर
चहल ने आईपीएल में जब कदम रखा था तब चहल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. साल 2014 में आरसीबी ने उन्हें खरीदा जिसके बाद चहल पिछले सीजन तक आरसीबी का ही हिस्सा रहे. साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले भी आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. हालांकि नीलामी में चहल पर आरटीएम का इस्तेमाल किया था. पिछले सीजन में चहल आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज थे. राजस्थान रॉयल्स चहल की तीसरी आईपीएल टीम होगी.
सीजन 15 में रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 24 खिलाड़ियों को खरीदा हैं, जिसमें 16 भारतीय खिलाड़ी हैं और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रासी वैन डार दुसां, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल, डैरेल मिचेल, अरुणय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अपनी टीम के साथ जोड़ा हैं.