Site icon UP Digital Diary

लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो खतरनाक आतंकियों मिनहाज अहमद और मसरुद्दीन को गिरफ्तार कर लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई में इन दोनों आतंकियों को रविवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और एक पिस्टल बरामद हुई है। दोनों ने 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को दहलाने की साजिश रची थी।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के साथ आइजी एटीएस डॉ. जीएस गोस्वामी ने बताया कि आतंकी मिनहाज और मसरुद्दीन ने लखनऊ में ही प्रेशर कुकर बम की खेप तैयार करने के साथ ही 15 अगस्त से पहले कई बड़े शहरों को दहलाने की योजना बना ली थी। इनमे से आतंकी मसीरुद्दीन को मड़ियांव थाना क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर और मिनहाज को काकोरी थाना क्षेत्र से उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों का संबंध अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से है। एडीजी ने बताया कि मसीरुद्दीन के घर से दो दिन पहले विस्फोट के लिए तैयार किया गया प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया। जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं, मिनहाज के घर से विस्फोट के लिए तैयार किया जा रहा प्रेशर कुकर और एक पिस्टल बरामद किया गया है।

एडीजी ने बताया कि इन आतंकियों के निशाने पर उत्तर प्रदेश के कई बड़े धार्मिक नगर थे। यह लोग मानव बम बनकर ब्लास्ट करने की तैयारी में थे।। ये स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश को विस्फोट से दहलाने की साजिश रच रहे थे। एडीजी ने हालांकि शहरों के नाम नहीं बताए, लेकिन एटीएस सूत्रों की मानें तो लखनऊ के अलावा कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा और आगरा में सीरियल ब्लास्ट की तैयारी थी।

Exit mobile version