अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) की मूवी रनवे 34 (Runway 34) का ट्रेलर कल यानी कि सोमवार को रिलीज किया जाने वाला है. इस मूवी का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था और इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मूवी का टीजर देखने के उपरांत से ही फैंस मूवी के ट्रेलर को देखने के लिए उत्साहित हैं. अजय ने अब मूवी का नया प्रोमो शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट की सूचना भी दे दी है. अजय ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, रनवे 34 का ट्रेलर कल दोपहर 2.14बजे रिलीज़ किया जाने वाला है.
बता दें कि इस मूवी में इन तीनों स्टार्स के साथ बोमन ईरानी और कैरी मिनाती भी हैं. कैरी एक बड़े यूट्यूबर हैं और इस मूवी के माध्यम से वह बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अजय इस मूवी में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके साथ ही वह मूवी के डायरेक्टर भी हैं. अक्षय की बतौर डायरेक्टर ये तीसरी मूवी है. इससे पहले वह यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
टीजर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स: कुछ दिनों पहले मूवी का टीजर रिलीज हुआ था इसमें देखा गया था कि अजय और रकुल एयरक्राफ्ट उड़ा रहे हैं और दोनों यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दे रहे है. दोनों तूफान में फंसे हैं और उन्हें भी कहा जा रहा है कि मौसम बहुत खराब है और आगे कुछ दिखने के लिए नहीं मिल रहा है. इसके बाद अजय देवगन कहते हैं कि हमें ऐसा कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिला है. वहीं इस दौरान बिग बी ये कहते हुए नज़र आ रहे है कि जो जितनी तेजी से ऊपर जाता है, वो उतनी ही तेजी से नीचे आता है. टीजर शेयर करते हुए कहा जाता है कि सच ग्राउंड से 35000 फीट ऊपर छिपा है.