केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा-जो लोग अनुच्छेद 370 हटाने पर उग्रवादियों से नहीं डरे तो वह केजरीवाल से क्यों डरेंगे

राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 हटाने पर उग्रवादियों से नहीं डरे  तो वह केजरीवाल से क्यों डरेंगे?  हम केजरीवाल से पूछना चाहते है कि वह एमसीडी के सुधार के समर्थन में है या नहीं?  दिल्ली के लोग एमसीडी में सुधार चाहते हैं। लेकिन जब से दिल्ली में केजरीवाल सरकार आई तब से सारे विकास कार्य ठप हो गए हैं।

उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जब आतंकवादी प्रवृति के लोग दिल्ली की सीमाओं पर बैठै थे। जो बैठे थे राजनीतिक दलाल थे। खालिस्तानी फंडिंग के जरिये वह धरना हुआ था। यह बात सभी लोग जानते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब दिल्ली में सीएम आवास के बाहर 40 दिन से धरना चल रहा है तो वह लोग यहां किसानों का समर्थन करने के लिए क्यों नहीं आए।

वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने  किसानों के मुद्दे पर कहा कि जो लोग बबाल कर रहे थे कि सरकार एमएसपी खत्म करना चाहते थी, भाजपा ने इसे कानूनी रूप देने का भरोसा दिया है। अनाज की एमएसपी भी बढ़ाई है। किसानों के खाते में अब सीधे पैसे जा रहे हैं, सिर्फ बिचौलिया सिस्टम खत्म किया है जो किसानों को कमजोर कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 11 फसलों पर सरकार एमएसपी दे रही है, पंजाब की सरकार सिर्फ दो अनाजों पर ही एमएसपी दे रही है, एमएसपी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने गलत ढंग से प्रचारित किया था। 

Exit mobile version