शनाया कपूर ने एक बार फिर से अपने लेटेस्ट फोटोज के साथ बढ़ाया इंटरनेट का पारा…

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की खूबसूरत बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस से पहले ही खूब नाम कमा लिया है। इस स्टारकिड के पास चाहने वालों की एक लम्बी लिस्ट है। जो उनकी एक झलक पाने का बसब्री से इंतजार करते हैं। शनाया कपूर ने एक बार फिर से अपने लेटेस्ट फोटोज के साथ इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। जो खूब वायरल हो रहे हैं। 

शनाया कपूर ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह ग्रीन कलर का हाइ स्लिट गाउन पहने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। शनाया का यह डिजाइनर गाउन डीप नेक है और उनकी प्लंजिंग नेकलाइन को दिखा रहा है। शनाया ने अपने बालों को खुला रखते हुए आगे की तरफ किया हुआ है और मेकअप को लाइट रखते हुए उन्होंने नेचुरल लिप बाम अप्लाइ किया है, जो उन्हें डीवा लुक दे रहा है। इस लुक को कंपलीट करने के लिए शनाया ने हाई हील्स कैरी किया है और स्टनिंग लग रही रही हैं।

इसके पहले शनाया कपूर ने धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के 50वें जन्मदिन के पार्टी की फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने एक व्हाइट कलर का पावर सूट पहना हुआ था। इस पार्टी को करण जौहर ने होस्ट किया था और इंडस्ट्री के तमाम नामी लोगों ने शिरकत की थी। पार्टी में शनाया कपूर ने स्टूडियो का प्लंजिंग नेकलाइन पैंटसूट पहना था। जिसे उन्होंने ओवरसाइज्ड डिनर जैकेट के साथ वाइड लेग पैंट मैच किया था। उनके इस आउटफिट की कीमत लाखों रुपये में बताई गई थी।

आपको बता दें कि शनाया जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में नजर आएंगे। बेधड़क को शशांक खेतान निर्देशित करेंगे।  

Exit mobile version