Site icon UP Digital Diary

बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन की क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ टोक्यो ओलिंपिक में भारत अपने दूसरे पदक की ओर

भारतीय महिलाओं ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत का परचम लहराने की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली हुई है। ओलिंपिक का आरम्भ जहाँ मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल के साथ किया। वहीँ भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल पक्का कर दिया है। वे वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही अपने पहले ही ओलिंपिक में उन्होंने भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर दिया है, पर अपना लक्ष्य गोल्ड ही रखा है।

अपने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में लवलीना ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया। पहले राउंड में उन्हें बाई मिली थी, जबकि राउंड-16 के मुकाबले में उन्होंने जर्मनी की 35 साल की मुक्केबाज नेदिने एपेट्ज को 3-2 से हराया था।

Exit mobile version