59 इंच के हिप्स और 34 इंच की जांघों से लाखों कमाती है ये महिला

अमेरिका के साउथ कैरोलिना (South Carolina) की रहने वाली 38 साल की हीथर जॉनसन (Heather Johnson) खूबसूरत हैं, लेकिन उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर बहुत फैट जमा है। 4 बच्चों की मां हीथर ने इसे हटाने के लिए सालों जिम, एक्सरसाइज़ और डायटिंग ट्राय की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच उन्हें बता चला कि उनकी ये दिक्कत जन्मजात है और इस कंडीशन को लिपेडेमा (lipedema) कहते हैं। लिपेडेमा नाम की बीमारी के चलते इस असामान्य मोटापे से उन्हें दिक्कत भी होती है। उनकी बाहें, पैर और बॉटम पर अच्छी खासी चर्बी है, जबकि कमर इन हिस्सों से पतली दिखती है। जहां चर्बी जमा है, वहां की त्वचा भी काफी सॉफ्ट हो चुकी है और उसमें गड्ढे पड़ते हैं।

हीथर को यह बीमारी 6 साल की उम्र में से है। जब हीथर की उम्र 31 साल थी, तब उनका वजन 192 किलोग्राम था। डॉक्टर की सलाह पर गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी की मदद से हीथर ने 74 किलो वज़न कम किया। फिलहाल उनका वज़न 129 किलोग्राम है। चूंकि हीथर की लंबाई भी 5फीट 9 इंच है, ऐसे में इतना वज़न उन्हें हैवी लुक देता है। दिलचस्प बात ये है कि उनकी कमर सिर्फ 39 इंच की है, जबकि हिप्स और जांघें 59 और 34 इंच हैं।

हीथर अपनी बीमारी के बारे में जानने के बाद अपने करियर को बदलने को लेकर गंभीर हो गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम के ज़रिये बॉडी पॉजिटिव ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू की और लोगों को अपने शरीर को स्वीकार करने के लिए जागरूक किया। इसके ज़रिये उनकी अच्छी खासी कमाई भी होती है। (All Photos Credit- Instagram/Heather Johnson)

Exit mobile version