Site icon UP Digital Diary

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है। कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव देखा जा रही है जबकि कई जगहों पर जाम भी लग गया है। जलभराव का आलम यह है कि साइकिल से लेकर कार तक पानी में डूब गए हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जलजमाव से लोगों का बुरा हाल हो गया है। एनसीआर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

दिल्ली के रिंग रोड पर भीका जी कामा फ्लाइ ओवर और मोती बाग फ्लाइओवर के बीच में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भर गया। जिससे सड़क के बीच बना डिवाइडर बह गया। जिसके चलते जाम लग गया।

रिंग रोड पर भीकाजी कामा फ्लाइओवर के पास जलभराव में डीटीसी बस खराब हो गई। इसकी वजह से यात्रियों को पानी में उतरकर बाहर जाना पड़ा।

रिंग रोड पर हयात होटल के पास जलभराव में वाहन के निकलने के दौरान साइकिल चालक अनियंत्रित होकर गिर गया। पानी इतना ज्यादा था कि उसकी साइकिल पूरी तरह से डूब गई।  

तेज बारिश में मध्य दिल्ली के सदर बाजार की सड़क तालाब जैसी नजर आ रही हैं। बारिश का पानी दुकानों में घुस गया है।

बारिश की वजह से दिल्ली में भी कई जगहों पर जलजमाव है। बारिश से हुए जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास को बंद कर दिया गया है। वहीं, लुटियन दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में जलजमाव देखा जा रहा है।

 

ईस्ट विनोद नगर में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जलभराव के कारण झिलमिल अंडरपास को ही बंद कर दिया गया है।

और पानी में डूब गई मर्सिडीज गाड़ी…. यह तस्वीर है गुरुग्राम के गांव नरसिंहपुर स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे की जहां बारिश के पानी से जलमग्न हुआ मुख्य हाईवे और सर्विस लाइन अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि गुरु ग्राम प्रशासन कितना जागरूक है। करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी पाई नालों की सफाई नही हो पायी। इसकी वजह से मानसून में इस कदर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

साइबर सिटी का सिगनेचर टावर एक बार फिर से झील में तब्दील हो गया है। बारिश के बाद सड़क पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

झमाझम बारिश से पानी-पानी हुआ साइबर सिटी का इफको चौक से एमजी रोड। शहर में पिछले 24 घंटे में 64.2 mm बारिश दर्ज की गई।

फरीदाबाद में रात भर हुई बारिश के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने जलभराव हो गया। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त कार्यालय भी जलमग्न हो गया है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

हापुड़ में जलभराव के कारण शहर के गोल मार्केट, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड, रेलवे रोड, कोठी गेट, स्वर्ग आश्रम रोड पर जलभराव हुआ। इन मार्गों से जुड़े करीब दो दर्जन मोहल्लों में भी जलभराव होने से लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हुई। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रेवाड़ी शहर के महाराणा प्रताप चौक से नई अनाज मंडी की ओर जाने वाले बदहाल सड़क पर बरसात का पानी भर गया है। वहीं, नई अनाजमंडी रेवाड़ी के मुख्यद्वार पर भी जलजमाव है।

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भी कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया है। नोएडा के सेक्टर 15ए के रजनीगंधा लूप में जलभराव के कारण एक शख्स की कार ही खराब हो गई।

गाजियाबाद में भी कई जगहों पर जलजमाव है। वसुंधरा सेक्टर 16 समेत कई जगहों पर बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया।

 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई थी। मंगलवार को भी कई जगहों पर जभराव हो गया था।

Exit mobile version