Site icon UP Digital Diary

दिव्या काकरान ने कहा-सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने में करेंगी पूरा प्रयास….

गोकलपुर गांव स्थित अमर कालोनी निवासी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारतीय महिला पहलवान दिव्या काकरान नार्वे में होने जा रहे सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह चैंपियनशिप दो अक्टूबर से दस अक्टूबर तक चलेगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल में दिव्या ने हरियाणा की खिलाड़ी को पटखनी देकर अपना स्थान सुरक्षित किया है।

दिव्या काकरान ने कहा कि सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने में पूरा प्रयास करेंगी। इस चैंपियनशिप के लिए अभी से ही अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं, पिता सूरज पहलवान ने बताया कि इसी वर्ष 2021 में कजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। तब दिव्या ने 72 किलोभार वर्ग में कोरिया की महिला पहलवान को पटखनी देकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। साथ ही कहा कि बेटी दिव्या नार्वे में होने जा रहे सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में पूरी मेहनत कर देश के लिए पदक लाने का प्रयास करेंगी।

Exit mobile version