अब Google ऐप की मदद से चोरी हुए फोन को पा सकेंगे वापस, जानें कैसे करेगा काम

How to Find lost Phone: अक्सर फोन के चोरी होने की खबरें आती रहती है। चोरी हुए फोन को ढ़ूढ़ने के लिए सरकार की तरफ से मदद उपलब्ध करायी जाती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है। लेकिन अगर आप तत्काल प्रभाव से फोन सर्च करना चाहते हैं, तो Google का ऐप Find My Device इस काम में आपकी मदद कर सकता है। यह ऐप  चोरी हुए फोन को तुरंत ढूढ़ने में मदद करता है। साथ ही अगर फोन कहीं गिर गया है, तो Find my Device की मदद से फोन की करेंट लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

कैसे का करेगा Find My Device ऐप?

कैसे Find My Device ऐप करे डाउनलोड?

Google Find My Device ऐप Google Play Store पर मौजूद है, जहां से ऐप को डाउनलोड करके फोन में इंस्टॉल किया जा सकेगा। यह मात्र 1.8MB का ऐप है। जिसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

FacebookTwitterWhatsAppEmailCopy LinkShare
Exit mobile version