बिहार के सात जिलों में आज भी गरज के साथ बारिश के है आसार, अगले एक हफ्ते के लिए पूर्वानुमान जारी

Bihar Weather Update: बिहार में बारिश और तेज आंधी के बाद अधिकतर जिलों में मौसम सामान्य हो गया है। अधिकतर शहरों के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं हवा की गति तेज होने के कारण आम जन जीवन पर असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूरे प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा की मजबूत स्थिति बनी हुई है। वहीं हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा है।

इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सात जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश के आसार है। इन जगहों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। मौसमी विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में हफ्ते भर पुरवा का प्रभाव बना रहेगा। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

गुरुवार को दरभंगा में सर्वाधिक बारिश 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि मुजफ्फरपुर के सरैया में 43.0 मिमी, सहरसा के सिमरी में 38.6 मिमी, पूर्वी चंपारण के चकिया में 33.8 मिमी, सहरसा के महिषी में 30.2 मिमी, बांका में 30.2 मिमी, सहरसा के सौरबाजार में 29.4 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 28.5 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 25 मिमी, सुपौल के बसुआ में 21 मिमी, कटिहार के मनिहारी में 19.4 मिमी, वैशाली  में 17.8 मिमी, मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 16.4 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 15.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया प्रदेश का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शुक्रवार को 39.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि पटना के अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री की वृद्धि के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रदेश के सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। 

प्रमुख शहरों का अध‍िकतम तापमान 

Exit mobile version