‘प्रेमी की बाहों में पत्नी को सोते देख पति के किया सुसाइड, लिखा नोट

पटना: बिहार में रिश्तों को तार-तार करने के कई मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में जो मामला सामने आया है वह नालंदा जिले का है। यहाँ पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जी हाँ और पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था। वहीं उसमें ऐसी बातें लिखी हैं, जिसके बारे में जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। जी दरअसल, पति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘जब घर से चली गई पत्नी को वापस लेने मैं पहुंचा, तो वह प्रेमी की बाहों में सो रही थी। इस नजारे को देखकर मैं बेहद दुखी हो गया। मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है। अब मैं अपनी जान दे रहा हूं।

आप सभी को बता दें कि इस खुदकुशी के बाद दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। यह पूरा मामला नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र का है। जी दरअसल यहीं एक कॉलोनी में चंद्रदेव कुमार रहते थे। उनकी शादी साल 2015 में हुई थी और उनका आलू-प्याज बेचने का कारोबार था। उन्होंने 16 मई को घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया, जिसे पढ़कर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। जी दरअसल पति ने सुसाइड नोट में पत्नी के कथित अवैध रिश्तों का जिक्र किया था।

सुसाइड नोट में चंद्रदेव ने आगे लिखा, ‘पत्नी के उसके क्लासमेट के अलावा एक अन्य युवक से अवैध संबंध थे। पत्नी को कई बार कई तरीके से मनाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे होने के बाद भी वो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं। 8 मई को घर से पत्नी अपने प्रेमी से मिलने के लिए गायब हुई। उसके बाद उसे लेने के लिए मैं पहुंचा था। जहां देखा कि वो अपने प्रेमी की बाहों में है। उस आपत्तिजनक अवस्था का मैं जिक्र नहीं कर सकता। उसके बाद मैंने जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया।’

इस मामले में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि फांसी लगाकर चंद्रदेव ने आत्महत्या किया है। सुसाइड का आरोप उसने अपनी पत्नी पर लगाया है। इसी के साथ युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में पूरे मामले का जिक्र है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और बाकी रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version