बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के करें ऑनलाइन लेनदेन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली, भारत जैसे देश में मौजूदा वक्त में करीब 40 करोड़ लोग फीचर फोन यूजर हैं। मतलब इन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं मौजूद है। साथ ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को ऑनलाइन पेमेंट सुविधा से जोडने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से UPI123Pay नाम से एक सुविधा शुरू की गई है। इससे बिना इंटनरेट और स्मार्टफोन के ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकेगा। यह एक 27*7 हेल्पलाइन सुविधा है। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर्स को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

ऑनलाइन पेमेंट के किन दस्तावेज की होगी जरूरत

फीचर फोन से ऑनलाइन लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा। यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स के जरिए अपना यूपीआई पिन (UPI Pin) जनरेट करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट कर पाएंगे।

जानें पूरा प्रोसेस 

Exit mobile version