ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को है प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Shurkra Pradosh Vrat 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत है। शुक्रवार पड़ने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से की जाती है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ज्येष्ठ मास का प्रदोष व्रत काफी खास है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ सौभाग्य योग बन रहा है। जानिए शुक्र प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

शुक्र प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 27 मई को सुबह 11 बजकर 47 मिनट पर

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि समाप्त- 28 मई 2022 को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर

प्रदोष काल- 27 मई को शाम 07 बजकर 12 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 05 बजकर 09 मिनट से लेकर 28 मई सुबह 02 बजकर 26 मिनट तक

सौभाग्य योग- 26 अप्रैल रात 10 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 27 मई को रात 10 बजकर 09 मिनट तक

शुक्र प्रदोष व्रत पूजा विधि

इन शिव मंत्रों का करें जाप

ॐ नमः शिवाय

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः

Exit mobile version