तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर हाई अलर्ट जारी…

तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर हाई अलर्ट पर है। अधिकारियों को सभी जिलों में प्रोटोकाल के लिए दबाव बनाने का निर्देश दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु  में भी कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट मिले हैं। उन्होंने बताया, ‘BA.4 चार सैंपल में पाया गया, जबकि BA.5 आठ सैंपल में पाया गया। प्रभावित लोग ठीक हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। उनके संपर्कों का पता लगा लिया गया है। उन पर नजर रखी जा रही है। BA.4 और BA.5 ओमिक्रोन सब-वेरिएंट विश्व स्तर पर बढ़ रहे हैं।’

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जिला कलेक्टरों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को पहले ही कोविड 19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दे चुके हैं।’

खबर अपडेट हो रही है…

FacebookTwitterWhatsAppEmailCopy LinkShare
Exit mobile version