पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 14,506 नए मामले, 30 लोगों की गई जान

भारत में एक दिन बाद कोरोना के मामलों में फिर इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 14,506 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान महामारी से 30 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि एक दिन पहले ही कोरोना के 11,793 केस दर्ज किए गए थे।

एक लाख के करीब हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस बढ़कर 99,602 हो गए हैं। गुरुवार को ये आंकड़ा एक लाख के पार होने की उम्मीद है। देश में कल एक्टिव मरीजों की संख्या 96,700 थी। डेली पाजिटिविटी दर 3.35% हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 33 हजार 345 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से कुल 4 करोड़ 28 लाख 8 हजार 666 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही 5 लाख 25 हजार 77 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

197.35 करोड़ के पार हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा

इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन की 197.35 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 101.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 91.35 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा सवा चार करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

Exit mobile version