राजधानी लखनऊ में इतने मिले कोरोना मरीज, घट रहे संक्रमित

राजधानी में दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 100 के भीतर आया है। रविवार को केवल 87 नए मरीज़ मिले हैं। यह सुखद खबर है। इलाकों वार मरीज भी घट गए हैं।

बीते कई दिनों से 150 से ऊपर या आसपास मरीज़ मिल रहे हैं। संक्रमित हल्के लक्षण वाले हैं। जो घरो पर पांच से छह दिन में ठीक हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार करीब सात हजार नमूनों की कोविड जांच करा रहा है। घटते मरीज़ों की संख्या के बाद भी लोग सतर्कता और सवधानी बरतें।

Exit mobile version