हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है और हादसे में अब तक स्कूली बच्चों सहित 20 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हिमाचल कुल्लू जिले के सैंज घाटी में एक बस गई, जिसमें बच्चे भी सवार थे. हादसे के बाद अब तक 16 लोगों के शव निकाले गए हैं और कई लोग अभी भी दबे हुए हैं.
जंगला गांव के पास सुबह 8.30 बजे हुआ हादसा
कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि कुल्लू जिले के अधिकारी व बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है.