लखनऊ में बीते कई हफ्तों की गर्मी और उमस का दंश झेल रहे लोगों को बारिश से मिली बड़ी राहत, मौसम हुआ सुहावना

राजधानी लखनऊ में बीते कई हफ्तों की गर्मी और उमस का दंश झेल रहे लोगों को शनिवार को बारिश से बड़ी राहत मिल गई। शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे बादलों ने झूमकर जोरदार बारिश शुरू कर दी। इससे सुबह से हो रही उमस और गर्मी का असर कम हो गया। वही कई हफ्तों से सूरज की तपिश झेल रहे लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई। हालांकि बारिश 10 से 15 मिनट तक होकर रूक गई। वहीं कई इलाकों में केवल हल्‍की हल्‍की बारिश हुई।

अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर हो सकती है बारिश: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला रुक रुक कर जारी रह सकता है। वहीं लगभग कई हफ्तों से राजधानी व आसपास के जिलों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। दोपहर एक बजे के आसपास अचानक मौसम में बदलवा हुआ और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। दोपहर 1:00 बजे करीब राजधानी के कई इलाकों में अचानक तेज बारिश होने लगी। लखनऊ के हजरतगंज, कैसरबाग चारबाग, चौक, डालीगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर, कृष्णा नगर, महानगर, कपूरथला, बालू अड्डा जियामऊ, 1090 चौराहा, अंबेडकर पार्क, सदर इत्यादि इलाकों में काफी तेज बारिश हुई।

अचानक आए बारिश के झोंके से जो लोग जहां खड़े थे उधर ही बूंदों से बचने की ठांव ढूंढने लगे। लोग दुकानों के छज्जों, मकानों के सहारे और पुलों व वृक्षों के नीचे खड़े होकर बारिश थमने का इंतजार करने लगे। हालांकि 10-15 मिनट बाद तेज बारिश का असर कम हो गया और हल्‍की बूंदाबांदी जारी रही। इसी बीच लोगों ने अपने गंतव्य को आना जाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आस पास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं अगले 24 घंटे में कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version