स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 8 को किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 8 लॉन्च कर दिया है। फोन में 64GB का स्टोरेज और 16MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन में कमाल के फीचर्स के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन Atlantic Blue, Turquoise Cyan और Iris Purple में आता है। फोन 15 सितंबर 2021 से रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Tecno Spark 8 स्मार्टफोन 2GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है।

Tecno Spark 8 के स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno Spark 8 स्मार्टफोन में एक 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.6% है। जबकि पीक ब्राइटनेट 480 nits है। फोन में 64GB का स्टोरेज मिलेगा। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन LPDDR4x RAM सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio A25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 Go एडिशन HiOS V7.6 पर काम करेगा।

कैमरा 

Tecno Spark 8 स्मार्टफोन में एक 16MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका अपर्चर F1.8 होगा। फोन लो-लाइन में कमाल की फोटोग्राफी के एक्सपीरिएंस का एहसास कराएगा। फोन में कई सारे प्रो मोड्स जैसे Time-lapse, Slow Motion, AR Shot, smile capture, AI Portrait दिये गये हैं। Spark 8 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल फ्रंट फ्लैश, AI ब्यूटी मोड के साथ आएगा

बैटरी 

Tecno SPARK 8 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 21 घंटों के वीडियो प्लेबैक टाइम के साथ आती है।

Exit mobile version