बाइडन प्रशासन ने पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍तों की नए सिरे से समीक्षा करने का किया फैसला

 तालिबान और इमरान सरकार के रिश्‍ते उजागर होने के बाद अमेरिका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाया है। बाइडन प्रशासन ने पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍तों की नए सिरे से समीक्षा करने का फैसला किया है। इस समीक्षा से अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच संबंध और खराब हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह तंग पाकिस्‍तान के लिए खतरे की घंटी होगी। बता दें कि तालिबान और पाकिस्‍तान के बीच संबंधों को लेकर इमरान सरकार लगातार छूट बोलती रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिकी सदन में यह जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि तालिबान शासित सरकार को मान्‍यता या कोई मदद चाहिए तो उसे अंतरराष्‍ट्रीय बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। इसके साथ उन्‍होंने पाक‍िस्‍तान को भी आगाह किया कि वह तालिबान को मान्‍यता देने में जल्‍दबाजी नहीं दिखाए।

पाक का दोहरा चरित्र आया सामने

अमेरिकी सीनेट में पाक को लेकर हंगामा

अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्‍तान के दोगले रवैये को लेकर उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीनेट के कुछ सदस्‍यों ने उसका गैर-नाटो सहयोगी के तौर पर दर्जा खत्‍म करने की अपील की है। उसे मिलने वाली वित्‍तीय मदद को रोकने के लिए भी कहा है। पाकिस्‍तान ने अमेरिका की पीठ पर छुरा भोंका है। अफगानिस्‍तान में बड़ी संख्‍या में अमेरिकी सैनिकों की कुर्बानी हुई। पाकिस्‍तान अमेरिका को मदद देने के नाम पर अरबों डालर डकारता रहा है। पाकिस्‍तान को यह भी चेतावनी दी गई है कि वह तालिबान सरकार को मान्‍यता देने में जल्‍दी न दिखाए।

Exit mobile version