Site icon UP Digital Diary

दिल्ली: महज एक हफ्ते में मिले डेंगू के 51 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-तेसे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने शुरू हुए ही थे कि अब डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में (10 सितंबर तक) दिल्ली में डेंगू के 51 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इस साल एक सप्ताह में आए मामलों में ये सबसे अधिक हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले जुड़ने के बाद अब दिल्ली में इस साल आए मामलों की तादाद 295 तक पहुंच गई है। 

बता दें कि, दिल्ली में केवल सितंबर महीने में ही डेंगू के 75 केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि अभी सितंबर का आधा महीना शेष है। इसलिए महीना खत्म होने पर आंकड़ा काफी अधिक हो सकता है। हालांकि, अब तक शहर में डेंगू से किसी की मौत रिपोर्ट नहीं की गई है। डेंगू के अतिरिक्त इस साल अब तक मलेरिया के 63 और चिकनगुनिया के 14 मामले दर्ज किए जा चुके हैं

बता दें कि डेंगू के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज मौजूद नहीं है। इसमें कुछ घरेलू नुस्खे बड़े असरदार साबित हो सकते हैं। ऐसे में अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। अत्यधिक गंभीर मामलों में मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट देने चाहिए। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के माध्यम से भी उपचार किया जाता है। आप अपने आप से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें, पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Exit mobile version