Site icon UP Digital Diary

जाने कब से शुरू हो रहा नवरात्र, पढ़े पूजा- विधि

पितृपक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा। इसके अगले दिन नवरात्र शुरू हो जायेगा। तिलकामांझी महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि इस नवरात्र में दस दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना होगी। नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहा है और पांच अक्टूबर को विजयादशमी है। उन्होंने बताया कि अष्टमी का व्रत तीन अक्टूबर को, महानवमी चार अक्टूबर को होगी। 

नवरात्रि का पूरा कैलेंडर- 

(पहला दिन) – 26 सितंबर-  मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है
(दूसरा दिन) -27 सितंबर -मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है
(तीसरा दिन) -28 सितंबर – मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है

(चौथा दिन)-29 सितंबर-मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है

(पांचवा दिन)-30 सितंबर- मां स्कंदमाता की पूजा
(छठां दिन)- 1 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा
(सातवां दिन) -2 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा
(आठवां दिन) -3 अक्टूबर- मां महागौरी पूजा
(नौंवा दिन) -4 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा

पूजा-विधि

पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

Exit mobile version