राजस्थान: अलवर में जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला  

राजस्थान स्थित अलवर के थानागाजी में जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानागाजी के निर्दलीय विधायक कांतिलाल मीणा के दो बेटे लोकेश व कृष्ण को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके साथ राजगढ़ विकास अधिकारी नेतराम व प्रधान के बेटे जयप्रकाश को भी गिरफ्तार किया गया है। 

दरअसल परिवादी के द्वारा जयपुर एसीबी कार्यालय में परिवाद दायर कर बताया कि हैंडपंप का ठेका बिल पास कराने की एवज में राजगढ़ के विधायक के दो बेटे, बीडीओ और प्रधान के बेटे के द्वारा बिल पास कराने की एवज में उनसे 5 लाख की रिश्वत की डिमांड की जा रही है। एसीबी के द्वारा सत्यापन करने के बाद बीती रात को जयपुर एसीबी ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। 

गहलोत समर्थक है थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा 
कांति लाल मीणा वैसे तो निर्दलीय विधायक हैं लेकिन सीएम अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं। कार्रवाई के बाद एसीबी आरोपियों को कहां लेकर गई है, यह किसी को नहीं पता है। रात को ही एसीबी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि ऐसा क्या कारण था कि रात को ही कार्रवाई करनी पड़ी।

Exit mobile version