अपने दोस्तों को कभी ना बताएं आपकी शादी से जुड़े ये सीक्रेट

दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जहां आप लोगो के बीच कुछ भी छुपा नहीं होता हैं। हम अक्सर कई बातों को अपने माता-पिता, भाई-बहन और करीबियों से बहुत ही आसानी से छुपा लेते हैं, लेकिन दोस्तों की बात ही कुछ और होती है। आप अपने दोस्त के बारे में सबकुछ जानते हैं और आपका दोस्त भी आपके बारे में। लेकिन ये जरूरी नहीं हैं कि आप अपने दोस्तों को सभी बातें बताए, खासतौर से अपनी शादी से जुड़े सीक्रेट। जी हां, इन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड से भी शेयर करने से बचना चाहिए। वरना आपका मजाक बन सकता है। आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं वो बातें जिनके बारे में अपने दोस्तों को कभी ना बताएं…

पर्सनल फोटोज, वीडियोज और चैट

शादी के बाद हर किसी को अपनी पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखनी चाहिए, फैमिली की हर बातें जो बेहद निजी होती हैं उन्हें दोस्तों से शेयर नहीं किया जा सकता, भले ही वो दोस्त कितना भी खास हो, लेकिन हर रिश्ते की अपनी सीमाएं होती हैं जिन्हें लांघना सही नहीं होता। आप कभी अपने पार्टनर के साथ पर्सनल पर्सनल फोटोज, वीडियोज, चैट या मैसेजेज कभी भी अपने दोस्त से शेयर न करें। अगर निजी जिंदगी में कुछ भी निजी नहीं रहेगा तो उस रिश्ते की अहमियत खत्म हो जाएगी।

गुस्से में पति की कही गई बात

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और तकरार से भरा होता है ऐसे में कई बार पति गुस्से में आकर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो पत्नी के दिल को ठेस पहुंचाता है। अगर आपके पति ने गुस्से में आपसे कुछ कह दिया तो मामला शांत होने के बाद उन्हें इस बात का अहसास दिलाएं कि आपको उनकी बात बुरी लगी है और अपने किसी दोस्त से इस बात को शेयर ना करें क्योंकि इससे आपके दोस्त की नजरों में आपके पति की इज्जत कम हो सकती है।

ससुरालवालों की चुगली

लड़का हो या लड़की शादी के बाद कई बार ऐसा देखा गया है कि इंसान को अपने ससुराल वालों की बातें, हरकत या तौर तरीके पसंद नहीं आते, इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने पार्टनर के घरवालों की चुगली अपने दोस्तों से करने लगें। याद रखें कि आपके ससुराल वाले अब आपकी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं, भले ही आपके विचार उनसे न मिलते हों, लेकिन उनकी बुराई अब आपकी ही बुराई कहलाएगी। कुछ लोग अपना मन हल्का करने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन इमोशन में बहकर ऐसा करना आपको ही भारी पड़ सकता है। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर की फैमिली का सम्मान नहीं करेंगे तो जीवनसाथी इसे अपना अपमान मानेंगे और फिर रिश्तों में दरार आनी शुरू हो जाएगी।

पति की नौकरी और इनकम

अगर आपके पति की नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है और उनकी इनकम भी कम है तो इस बात को खुद तक ही सीमित रखें। अगर इस तरह की बातें आप अपने दोस्तों से शेयर करती हैं तो ऐसा करके आप अपने पति की इमेज खराब कर सकती हैं। अगर आपके पति को जॉब की जरूरत है और अगर आप यह बात किसी दोस्त से शेयर कर रही हैं तो उसे सकारात्मक तरीके से बताएं।

जीवनसाथी का पास्ट

शादी के बाद आपके लाइफ पार्टनर आपको अपना समझते हुए अपने पास्ट सीक्रेट्स शेयर करते हैं, अगर ऐसा है तो अपने जीवनसाथी का ये भरोसा कभी न तोड़ें। अक्सर आप अपने दोस्तों ये वाइफ या हस्बैंड की पिछली जिंदगी के बारे में दोस्तों को बताने लगते है। दोस्ती कितनी भी खास क्यों न हो अगर आप ये बातें उसे बता रहे हैं तो जिंदगी की बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि भरोसा टूटने का पता अगर आपके लाइफ पार्टनर को चलेगा तो मैरिड लाइफ में खटास आनी तय है।

अंतरंग रिश्ते की बातें

अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा सीक्रेट ही रखना चाहिए। आपके पार्टनर ने आपके साथ अंतरंग रिश्तों को लेकर कोई बात की है या फिर कोई मजाक किया है तो इसे अपने बेस्ट फ्रेंड को न बताएं। अगर आप अपने अंतरंग रिश्ते की बातें अपने जिगरी दोस्त से बताएंगे तो आपके रिश्ते का मजाक बन सकता है। इतना ही नहीं आपके दोस्त को यह भी लग सकता है कि आपका पार्टनर कितना बेशर्म है।

Exit mobile version