रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी इन दो शहरों के लिए चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे दिवाली और छठ को देखते हुए दून से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें एक ट्रेन दून-मुजफ्फरपुर और दूसरी दून-हावड़ा के बीच चलेगी। रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि दून-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन देहरादून से 20 और 23 अक्तूबर को चलेगी जबकि मुजफ्फरपुर से 21 और 24 को चलेगी। दून-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन देहरादून से 20 और 21 अक्तूबर और हावड़ा से 21 और 22 अक्तूबर को चलेगी। वहीं, फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version