बारिश और लो विजिबिलिटी के चलते मुंबई एयरपोर्ट से आठ फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तरफ से इस बारे में बारे में बयान जारी किया गया। इसमें बताया गया है कि खराब मौसम के चलते आज आठ फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। साथ ही यात्रियों ने अपने फ्लाइट्स का स्टेटस चेक करते रहने की भी सलाह दी गई है।
यात्रियों की सुविधा का रखा गया ख्याल
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ज्यादा बारिश के चलते खराब हुए मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया है। इस दौरान अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे विभिन्न यात्रियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया।
कई इलाकों में मूसलाधार बारिश
बता दें कि मुंबई के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने भी महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके मुताबिक गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश होने की बात कही गई थी। जिन इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई थी, उनमें मुंबई, पालघर, ठाणे, सतारा, सांगली, सोलापुर, हिंगोली, लातूर, नासिक और औरंगाबाद शामिल हैं।