जानें कब है रमा एकादशी वर्त, पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। का र्केतिक मास कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। रमा एकादशी के दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करें। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आइए जानते हैं रमा एकादशी डेट, पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और सामग्री की लिस्ट….

रमा एकादशी डेट- 21 अक्टूबर, 2022 

मुहूर्त- 

एकादशी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 20, 2022 को 04:04 पी एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त – अक्टूबर 21, 2022 को 05:22 पी एम बजे

व्रत पारणा टाइम- 22 अक्टूबर को 06:17 ए एम से 08:33 ए एम

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 06:02 पी एम

एकादशी व्रत पूजा- विधि

एकादशी व्रत पूजा सामग्री लिस्ट

Exit mobile version