केजीएफ 2 डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी अगली फिल्म सालार के एक एक्टर का लुक किया जारी

केजीएफ 2 की सफलता से गदगद फिल्म के मेकर्स अब एक और मास्टरपीस सालार लेकर आ रहे हैं। अब तक फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की गई है, लेकिन एक-एक कर फिल्म के किरदारों से पर्दा उठाया जा रहा है। सलारा में प्रभास और श्रुति हसन लीड रोल निभा रहे हैं। इनके बाद अब एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ गई है।

साउथ एक्टर और फिल्ममेकर पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर स्टार हैं। पृथ्वीराज आज यानी 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। ऐसे में सालार के मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज देते हुए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। जारी किए गए पोस्टर में पृथ्वीराज रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं।

उनके चेहरे पर कई सारे चोट के निशान दिख रहे हैं। गले में भारी चोकर पहने और माथे पर काला टीका लगाए पृथ्वीराज का इंटेंस लुक डरा देने वाला है। सालार में वह वर्धाराज मन्नार की भूमिका में नजर आएंगे। अब वह फिल्म प्रभास के खिलाफ हैं या उनके साथ यह तो ट्रेलर सामने आने के बाद ही पता चलेगा। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह हैं सालार के वर्धाराज मन्नार…पैरलल या मेनस्ट्रीम, अर्थ हाउस या कमर्शियल, उन्होंने हमेशा एक एंटरटेनिंग और आकर्षक अभिनय के साथ संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। सबसे वर्सेटाइल पृथ्वीराज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

सालार में प्रभास, श्रुति और पृथ्वीराज के अलावा जगपति बाबू  भी शामिल हैं। विलेन के रूप में उनके खतरनाक लुक को मेकर्स पहले ही जारी कर चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं। सलार का प्रोडक्शन होमेबल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर कर रहे हैं। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें को ‘सालार’ के अलावा वह फिल्म ‘आदिपुरूष’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे।

Exit mobile version