जानिए चेहरे पर भाप लेने के कई अनोखे फायदे..

चेहरे पर भाप लेने के कई अनोखे फायदे हैं। अगर आप हफ्ते में एक बार भी फेस स्टीम लेते हैं तो इससे त्वचा की समस्याएं दूर होती हैं। इसे लेने से एंटी एजिंग भी नहीं होती है।चेहरे पर स्टीम यानी भाप लेने के कई फायदे है। यह आपके स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ती है, साथ ही स्किन में मौजूद धूल मिट्टी साफ होते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं फेस स्टीम के फायदे के बारे में…

फेस स्टीम के फायदे ये हैं फायदे

– स्टीम लेने से चेहरे की थकान दूर होती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, साथ ही चेहरे के पोर्स को खोलता है।

 स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा मिलता है। फेस स्टीम लेने के बाद ये सॉफ्ट हो जाते हैं, जिन्‍हें आसानी से निकाला जा सकता है।

– यह लंबे समय तक स्‍किन को जवां बनाए रखने में सहायक है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इससे आपकी स्‍किन पर झुर्रियां आने लगती है। लेकिन स्टीम लेने से डेड स्‍किन से छुटकारा मिलने लगता है और इससे स्किन की चमक बढ़ती है।

– इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज होती है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो स्टीम लेने से ये समस्या दूर होगी। इससे आपके स्किन में कसाव आएगा।

स्टीम लेने से पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है। दरअसल चेहरे पर गंदगी जमने के कारण पिंपल्स निकलते हैं। स्टीम लेने से ये गंदगी बाहर निकल जाती है और पिंपल्स की दिक्कत कम होती है।

– स्टीम लेने से चेहरे के टॉक्सिक तत्व बाहर निकलते हैं, इसकी वजह से आपकी साफ हो जाती है। जिससे स्किन ग्लो करता है।

– स्टीम लेन से स्किन हाइड्रेट होता है और इससे फेस को नेचुरल ग्लो मिलता है।

स्टीम लेने के बाद हमेशा किसी टिश्यू पेपर या टॉवल से चेहरे को साफ़ करके स्क्रब जरूर करें।

– स्टीम लेने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। इससे आंखों की थकान मिटती है।

स्टीम से चेहरे को इंस्टेंट ग्लो मिलती है। हफ्ते में कम से कम एक बार फेस स्टीम जरूर लें। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे, इससे आपका चेहरा दमक उठेगा।

Exit mobile version